भिलाई जुनवानी शहर में भगवान श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन किया जा रहा है। भगवान श्रीराम की पूजा के बिना हनुमान की पूजा अधूरी है। पहले भगवान श्रीराम की पूजा करें, इसके बाद हनुमान की पूजा करें। हनुमान प्रतिमा पर चमेली का तेल, सिंदूर, चांदी के बर्क से श्रृंगार करके पान, गुड़, चना, लड्डू का भोग लगाएं।
और दोपहर मे हनुमान मंदिर मे प्रसाद वितरण भी किया गया है बाजा गाना डी जे के शोर के साथ सभी भगतों नाच कूद रहे थे रात के समय मे भी शहनाज अख्तर का प्रोग्राम भी रखा हुआ था बहुत अधिक सख्या मे भीड़ था