भिलाई:- भिलाई इस्पात संयंत्र में मंगलवार को हुआ हादसा में एक ठेका मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया। यह घटना सवेरे लगभग 11 बजे के बात हैं एसएमएस 3 में काम के दौरान लोहा का टुकड़ा छिटक्कर जीआर इंटरप्राइजेस के ठेका मजदूर उसका नाम ललित कुमार वर्मा को लग गया है।
इससे उसके नाक से लेकर पूरे सिर तक बुरी तरह से कट गया ललित का तुरंत मेंन मेडिकल पोस्ट ले गया। घटना की जानकारी लगते ही इंटक यूनियन के वरिष्ठ सचिव राजकुमार आरके देवांगन, टीएस राजेश मृगेंद्र कुमार एवं अमल दास मेन मेड़िकल पोस्ट पहुंचे और उसका प्राथमिक इलाज करवाया वहा से पंड़ित जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 भेज दिया गया।