भिलाईः- उच्च शिक्षा विभाग में विविध पदों पर लगभग 42 वर्ष के सेवा पूरी कर प्राचार्य पद से जो सेवा या कारोबार से अलग हो चुका ड़ाँ महेश चन्द्र शर्मा को छत्तीसगढ़ पेंशनर्स महासंघ के उच्च शिक्षा प्रकोष्ठ के दुर्ग संभाग प्रभारी का दायित्व दिया गया हैं। भारतीय राज्य पेंशनभोगी. महासंघ छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग के अध्यक्ष बीके वर्मा नें प्रो, ड़ाँ शर्मा को यह जिम्मेदारी सौपी हैं महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंन्द्र नामदेव एंव ड़ाँ शर्मा अविभाजित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अधिक समय तक साइंस काँलेज दुर्ग, वैशालीनगर काँलेज उतई दुर्ग एंव रामाटोला काँलेज राजनांदगांव में सफल प्रोफेसर और प्रिंसिपल के रुप में सेवांए देकर रिटायर हुए हैं