Thu. Mar 28th, 2024

दुर्ग के थोक सब्जी मंडी मे करोना काल में पूर्व के भांति नीलामी सबेरे 9 बजे शुरु करने की मांग को लेकर कई गाव  के किसान मंगलवार को दूसरे दिन भी अपनी सब्जिया बेचने मंड़ी पहुंचे। दलाल सब्जियां बिकवाने में विफल हो गया तब फिर से सब्जी मंड़ी के पास में सजा लिया।

और जो प्याज भाजी थोक मंड़ी में 15 रुपए किलो में नही बिका उसे ग्राहकों ने 20 रुपए किलो के भाव से खुशी खुशी में खरीद लिया। किसान सब्जी मंड़ी में मुनगा को लगभग 40 रुपए किलों मे और बंधा गोभी को 10 रुपए किलो के रेट में बेचा वही किसान सब्जी मंड़ी में अपने उत्पादन का दाम में खुद किसानो ने तय किया गया है। कि किसान सब्जी मंड़ी में एक उपभोक्ताओं को कम दाम में ताजी सब्जीयां मिल रहा हैं राजकुमार गुप्ता ने बताया कि कुछ होटल संचालकों और कोचियों ने किसान सब्जी मंड़ी में खरीदारी की।

Spread the love

Leave a Reply