दुर्गः- उधार के चलते 2500 रुपए अंबेडकर आवास में युवक की बडी बेरहमी निर्दयी से मारकर हत्या कर दिया पुलिस ने आरोपी को 2 सगे भाई सतीश श्याम कुवर और शिव श्याम कुवर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ धारा 302,34 के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं। दोनो न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया मोहन नगर टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि अंबेडकर आवास जवाहरनगर में सोनू लांजेवार ने मोहल्ले में रहने वाले आरोपी शिव श्याम से 2500रु उधार लिए थे फिर सोमवार को वह पैसा मांगने के लिए उसके घर में पहुंचा। सोनू ने उससे टाइम मांगा और कहा कि होली त्योहार के बाद में दे दूंगा। इस पर शिव श्याम नें कहा,
नही मुझे पैसा अभी चाहिए। इसी बात पर दोनो में विवाद हो गया। इसी दौरान शिव श्याम का भाई सतीश कुमार और सोनू का छोटा भाई मुकेश लांजेवार भी पहुच गया। सतीश कुमार और शिव ने मुकेश पर लाठी से मार दिया, जिससे मुकेश गिर गया श्याम ने मुकेश के सीने पर चढ़कर पैर से मसल दिया, जिससे उसकी पसली टूट गई। परिजन घायल मुकेश को अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।