Sat. Dec 14th, 2024

छत्तीसगढ़      भिलाई में एक गाड़ी  सवार बदमाश ने शिक्षिका  का मोबाइल छीनकर फरार हो गया। टीचर फोन पर बात करते हुए सड़क किनारे पैदल जा रही थी, तभी अचानक से  पीछे से आरोपी आया और मोबाइल  छीन कर फरार हो गया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में सेव  हो गई। स्मृति नगर पुलिस अपराधी की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि चौहान ग्रीन वेली  स्मृतिनगर निवासी सिमरन सिंह लगभग  22 साल  पेशे से टीचर है। उसने शिकायत दर्ज कराई कि 13 मार्च की शाम वह अपनी मां के साथ  बजार  गई थी। मां को रात मे 8.30  बजे जुनवानी पेट्रोल पंप के पास घर जाने के लिए छोड़ी। इसके बाद वो पैदल मोबाइल से बात करते हुए अपने घर लौट रही थी।  जैसी  ही खम्हरिया रोड के पास पहुंची तो  पीछे से एक स्कूटर सवार अज्ञात युवक आया और उसके हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गया। सिमरन ने उसे दौड़ाया और चिल्लाया, लेकिन अपराधी वहां से भागने में कामयाब रहा।

Spread the love

Leave a Reply