Sat. Jul 27th, 2024
पटना :  भारतीय मानक ब्यूरो, पटना शाखा कार्यालय, पाटलीपुत्रा औद्योगिक प्रांगण, पटना बुधवार का नाम 6 विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस– (15 मार्च 2023) (बीआईएस गुणवत्ता कनेक्ट अभियान 3.0) के अवसर पर  डोर टू डोर जागरुकता अभियान अंतर्गत बिहार औद्योगिक संघ (बीआईए) एवं  सीपेट हाजीपुर से लगभग 500 वोलेंटियर्स को फलैग ऑफ कर रवाना किया गया। वोलेंटियर्स ने  लोगों को मानक ब्यूरो के विभिन्नय गतिविधियों एवं असली एवं नकली आई.एस.आई मार्क की जानकारी दी।
डोर टू डोर जागरुकता अभियान की शुरुआत पटना में बिहार औद्योगिक संघ (बीआईए) के अध्यक्ष एवं भारतीय मानक ब्यूयरो के पटना शाखा कार्यालय के निदेशक एवं प्रमुख एस. के. गुप्ता  एवं जितेश कुमार वैज्ञा. बीडी एवं सीपेट हाजीपुर में संजय कुमार चौधरी, निदेशक प्रमुख, सिपेट एवं पटना शाखा कार्यालय के वैज्ञानिक बीडी वी. के. गौरव एवं वैज्ञानिक- बी नीरज कुमार महतो द्वारा किया गया। विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के दृष्टिगत वोलेंटियर्स घर-घर जाकर मानक ब्यूरो के विभिन्नक गतिविधियों जैसे अनिवार्य उत्पादों पर प्रमाणन (आई.एस.आई.) मार्क, हॉलमार्क एवं इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर रजिस्ट्रेशन मार्क के बारे में जानकारी दी। लोगों को असली एवं नकली आई.एस.आई मार्क पहचानने की जानकारी भी उपलब्धा करायी। इसके साथ ही ‘बीआईएस केयर एप’ एवं ‘अपने मानक को जानें’ की जानकारी दी। भारतीय मानक ब्यूारो के बेबसाईट के बारे में जानकारी दी, जिससे आमजन में उसके प्रति जागृति आए।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply