Fri. Apr 19th, 2024

शहर में ट्रैफ़िक व्यवस्था बेहतर करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रंहा है। डीएसपी ट्रैफिक सतीष ठाकुर ने बताया कि दुर्ग पुलिस के सोशल मीड़िया ट्रैफ़िक हंल्प लाईन नंबर पर आये शिकायत पर वाहन के विडियो फोटो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान दो पहिया वाहन में 4 सवारी पल्सर बाइक में डबल सायलेंसर स्कोर्पियो वाहन में सामने बोनेट पर युवक बैठे वीडियो एक हाथ से वाहन चलाते और मोबाईल से बात करते वाहन नम्बर प्लेट में मिस्टर कुमार लिखे, जिस पर ट्रैफ़िक पुलिस ने शिकायत पर वाहन मालिक का पता कर नोटिस जारी की जा रही है।  ट्रैफ़िक कार्यालय बुलाकर समझाईस देते हुए कार्रवाई की जा रही हैं। वाहन चालक का लायसेंस भी निलंबित कराया जा रहा है। टैªफिक पुलिस दुर्ग द्वारा फरवरी महिना से अभी तक कुल 66 ऐसे वाहन चालको पर कार्रवाई की है।

 

 

Spread the love

Leave a Reply