Wed. Dec 4th, 2024

पटना : सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), पटना में 17 मार्च 2023 को सुबह दस बजे से ‘पेंशन अदालत’ का आयोजन किया गया है।
सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, पटना के उप-कमांडेंन्ट (मंत्रालयिक) रणवीर सिंह ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति सशस्त्र सीमा बल से सेवानिवृत हुए है एवं पेंशनभोगी है और पेंशन या पेंशन की बकाया राशि के भुगतान से सम्बंधित कोई शिकायत है, तो वे आवेदन एवं सम्बंधित दस्तावेजों की (दो प्रति) के साथ जैसे पीपीओ, बैक पासबुक की फोटोकॉपी (जिसमें पेंशन का भुगतान होता है)  उल्लेखित दस्तावेज लेकर अधोलिखित स्थान पर समाधान के लिए आने आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी कारण से पेंशन अदालत में भाग लेने में सक्षम नहीं है, तो अपनी शिकायत पत्र को निम्नलिखित पता पर पोस्ट कर (भेज) सकते है।  महानिरीक्षक कार्यालय, सीमान्त मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, कर्पुरी ठाकुर सदन, तीसरी मंजिल, आशियाना-दीघा रोड, राजीव नगर थाना के नजदीक, पटना-800025 (बिहार) एवं मोबाईल नंबर 9431820711, यह भी बताया गया है कि अन्तिम पीपीओ की सुस्पष्ट प्रति निम्नलिखित पते पर दस्तावेज साक्ष्य  के साथ संलग्न किया जा सकता है। इतना ही नहीं उपर्युक्त विषय सम्बंधित समस्या की शिकायत फैक्स संख्या 0612-2565452 पर प्रेषित कर सकते है अथवा ईमेल आईडी- telecom1.ssbptn@nic.in पर भेज सकते हैं। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
भारत सरकार ने पत्रकारों को दी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply