Tue. Mar 21st, 2023

खैरागढ़ जिला के कांचरी गांव की रहने वाली लुनिधि वर्मा स्कूल ही नहीं यूनिवर्सिटी में भी नेशनल खेल चुकी हैं बीएससी सेंकड ईयर की छात्रा का कहना है। कि उसे खेल में बचपन से ही रुचि थी। लेकिन गांव के लोगों को काफी एतराज था। परिवार मे हम 5 बहने होने की वजह से समस्या और ज्यादा बढ़ गई। ऐसे में खेलने के लिए घर सें बाहर जाना और मुुश्किल था। लेकिन पिता कृष्ण कुमार का हमेशा साथ मिला इसलिए 2 बड़ी बहनों को भी पढ़ने के लिए घर से बाहर भेजा और मुझो अपना मनपसंद खेल खेलने के लिए कभी नही रोका इसलिए 7 वी कक्षा सें फुटबाँल खेलना शुरु कर दिया। इसके चलते स्कूल शिक्षा के दौरान सबजूनियर केटेगरी में यूनिवर्सिटी में आने के बाद टीम में जगह बनाई और पिछले साल आँल इंडिया टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट किया।

Spread the love

Leave a Reply