Sat. Jul 27th, 2024
उद्घाटन मैच में नरकटियागंज 0 के मुकाबले 1 गोल से जीता
नरकटियागंज  उच्च विद्यालय +2  के मैदान पर स्वर्गीय रामहर्ष पाठक स्मृति 7 वीं महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच में नरकटियागंज और सिवान की महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि नगर परिषद नरकटियागंज की उपसभापति पूनम देवी, नगर पार्षद ललिता देवी, टाउन क्लब के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद, सचिव सुनील वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उपर्युक्त प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी टी.पी.वर्मा काॅलेज के पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय रिपुसूदन वर्मा की स्मृति में प्रदत्त होंगे। टूर्नामेंट के फाइनल में विजेता एवं उपविजेता का व्यक्तिगत पुरस्कार रमाकांत तिवारी मेमोरियल फाउंडेशन प्रदान करेगा।
  • उपर्युक्त जानकारी टाउन क्लब के सचिव सुनील वर्मा ने दी। +2 उच्च विद्यालय नरकटियागंज के प्राचार्य डॉ अरविन्द कुमार तिवारी, रंजीत वर्मा, अवध किशोर सिन्हा, मीनू तिवारी, अवधेश तिवारी, भोट  चतुर्वेदी, डॉ चंद्रभूषण बैठा, डॉ मंदीप राय, संतोष राज, अखिलेश राज, मेहीलाल प्रसाद, रामेश्वर सर्राफ उर्फ मुन्ना, राजेश जायसवाल, राजेश्वर पाठक, फखरूद्दीन, रामाशंकर प्रसाद, ओमप्रकाश शर्मा, सुजीत कुमार वर्मा उर्फ़ पिटू वर्मा, अतुल कुमार, अनूप कुमार तिवारी, अखिल स्नेह श्रीवास्तव, बैधनाथ प्रसाद की उपस्थिति रही। उद्घाटन मैच में नरकटियागंज की आशु कुमारी के एकमात्र गोल से नरकटियागंज की टीम 1-0 से विजयी हुई। मंगलवार को  नेपाल की टीम का मुकाबला मुजफ्फरपुर की टीम से होगा।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply