Fri. Sep 20th, 2024

भिलाईः- छत्तीसगढ़ राज ठेठवार यादव समाज भिलाई नगर महिला प्रकोष्ठ द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया जिसमे सर्वप्रथम इष्टदेव भगवान श्री कृष्ण को याद करते हुए नारी शक्ति का प्रतीक माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। परिचय उपरांत समाज की वरिष्ठ सलाहकारों को कुमकुम लगाकर एवं श्रीफल भेटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं का क्रमानुसार सम्मान किया गया। सम्मान उपरांत केक काटकर महिला दिवस का जश्न मनाया गया साथ ही नारी शक्ति पर सभी ने जोश के साथ नारे लगाए।

इस अवसर पर महिला दिवस पर आधाति कविता एवं भजन की मनमोहक प्रस्तुति हुई। जिसमें सरोज यदु द्वारा आज की नारी एवं विजेता तारा पुखराज यादव द्वारा कविता एवं अन्नपूर्णा यादव तारा यादव मधुबाला यादव द्वारा भजन तथा मुजू यादव द्वारा ध्यान साधना कराया गया

Spread the love

Leave a Reply