IIT भिलाई के नए परिसर का उद्घाटन मई के अंतिम सफहते में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उन्ही के हाथो नेहरू नगर से टाटीबंध के बीच बन रहे 4 ओवर ब्रिज में से भिलाई पावर हाउस और चंद्रा-मौर्या, सुपेला फ्लाई ओवर का भी उद्घाटन करने की तैयारी है। जिला प्रशासन ने कार्य संचालित को इसके लिए तैयारी करने को कह दिया है, साथ खुद भी इससे संबंधित सारी नियमों को पूरा करने में जुट गया है।
IIT का संचालन इन दिनों रायपुर में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से किया जा रहा है। इसका कैंपस कुटेलाभाठा भिलाई में बनकर तैयार है। यहां दिसंबर 2022 से पहला बैच शुरू करने की तैयारी मे था । इसी दौरान पानी की उपलब्धता वस्थाऔर बिजली के लिए ट्रांसफार्मर लगाने के काम में दिक्कतें आईं। दोनों समस्याओं को हल कर लिया गया है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री के हाथों IIT परिसर को लोकार्पण करने के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा चुका है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए केवल सुपेला-चंद्रा मौर्या और भिलाई पावर हाउस ओवर ब्रिज का काम अंतिम चरण पर हैं। इसे देखते हुए दोनों के उद्घाटन की तैयारी है।