भिलाई जुआ सटटा को लेकर पुलिस नें अभियान चलाकर 7 जगहा पर घेरकर अपने कब्जे में लिया है। जहां पुलिस नें सीएसपी दुर्ग वैभव बैंक मे काम करने वाला व्यक्ति ने अपने टीम के साथ घेरकर अपने कब्जे में लिया है। पदमनाभपुर और दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र में चल रहे सटटा जुआ के बडे फड पर कार्रवाई की गई है। और घेरकर पुलिस ने 11 जुआ खेलने वाले को गिरफ्तार कर 70 हजार रुपए बाहर आया है।