Sat. Jul 27th, 2024

फिजियोथेरेपिस्ट नेचरोपेथी रिसर्ज एंड ट्रीटमेंट संस्था जोधपुर द्वारा जनहित में जैन भवन जामगोव आर में 2 मार्च से 6 मार्च तक बिना दवाई चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। राजस्थान जोधपुर से आए फिजियोथेरेपिस्ट डाँ. एआर चैधरी ने बताया कि बिना आपरेशन जर्मन टेक्निक से निर्मित मशीन द्वारा उपचार किया जाएगा घुटना कमर नस सहित विभिन्न बीमारियों से परेशान लोग शिविर का लाभ अवश्य उठाए।

प्रथम दिवस जामगांव आर कुम्हली पौह, रिवागहन आदि गांव में 5 साल से 71 साल के 31 पीड़ित लोगों ने पंजीयन कराकर चिकित्सा लाभ लिए। डाँ. एआर चैधरी ने बताया कि सुबह के समय करीब 9 बजे से 12 बजे एवं शाम 4 बजे सें 7 बजे तक चिकित्सा शिविर का लाभ पीडित व्यक्ति ले सकते हैं। चिकित्सा शिविर सहायक ड़ीएम चैधरी ने बताया पंजीयन मात्र एक बार कराकर पूरे शिविर दिवस का लाभ उठा सकते है। पीठ कमर दर्द शिविर में चिकित्सा कराने से बहुत राहत मिला डाँ ने 6 मार्च तक शिविर का लाभ उठाने का सलाह दिए हैं।

Spread the love

Leave a Reply