Wed. Oct 16th, 2024

भिलाई महापौर नीरज पाल नें सड़क डामरीकरण कार्य का निरीक्षण अधिकारियों के साथ किया। उन्होने नेहरु नगर से सूर्या माँल तक होने वाले सड़क डामरीकरण कार्य का जायजा लिए भिलाई के शहर सरकार के चलते प्रमुख सड़कों का डामरीकरण, संधारण पेंचवर्क आदि के माध्यम से सड़कों को अच्छा बनाने का कार्य किया जा रहा है।

 

इसी के तरह नेशनल हाईवे से नेहरु नगर होते हुए सूर्या माँल चैक के सड़क का भी काम किया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व महापौर ने भूमि पूजन कर इस कार्य को शुरुवात कराया था। सिसके कार्य का प्रोसेस महापौर ने देखा और उन्होनें अधिकारियों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान में रखने के निर्देश दिये। इस दौरान पर आयुक्त अशोक द्विवेदी वार्ड पार्षद हरिओम तिवारी संजय शर्मा धर्मेद्र मिश्रा आदि मौजूद थें।

Spread the love

Leave a Reply