भिलाई जामुल निवासी रेखा सिकरवार ने अतिरिक्त तहसीलदार भिलाई को ज्ञापन देकर जामुल में शासहीय जमीन पर हो रहा निर्माण पर रोक लगाने की मांग की हैं। उन्होंने जामुल पह 18 स्थित जमीन पर ख 530/14 रकबा के बाजू में शासकीय जमीन पर निर्माण पर स्टे लगाने का आवेदन तहसीलदार में लगाया है। तहसीलदार निर्देश पर 2 फरवरी को इसकी जांच की गई। जांच में पाया गया कि बाजू में खसरा न. 536/4 रकबा 0.02 हैं। और 536/7 रकबा 0.02 हैं। लगानी जमीन कुसुम शर्मा के नाम पर दर्ज हैं पति का नाम सुनील शर्मा हैं। सुनील शर्मा द्वारा यहां शासकीय जमीन पर लगभग तीस गुना बीस फीट पर दुकान का निर्माण किया जा रहा हैं। रेखा सिकरवार ने बताया कि तहसीलदार से अवैध निर्माण पर रोकने की मांग की गई हैं।