Sat. Dec 14th, 2024

कुछ कर गुजरने का जज्बा और खुद पर विश्वास है। तो कुछ भी असंभव नही है। मुश्किलो मे सिर उठाकर आगे बढ़ने वाले कम ही होते है।, लेकिन यह जूनुन व जिद ही हैं कि जिसने पाने के लिए ठाना, उसने अपने सफर को आसान बना लिया लक्ष्य को पाने का जूनुन और जिद कामयाब बनाता है। शुरुआत हमेशा छोटी होती है, लेकिन लगन मेहनत और ईमानदारी से कोई काम किया जाए तो एक दिन सफल जरुर मिलती हैं। घर के जिम्मेदारियो के साथ किसान का बेटा होने के कारण समय अनुसार पर्याप्त संसाधन नही मिलने के बाद भी वे आगे बढ़ने से पिछे नही हटते और एक चीज की बात रखना ईमानदारी से आगे बढ़ते जाना। यही वजह से हर जगह नाम चलता है। अपने ईमानदारी से काम करना है।

Spread the love

Leave a Reply