रायपुर। चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत पीडियाट्रिक सर्जरी मेडिसिन समेत अन्य में रीड़रो की भर्ती होगी। इसके लिए आँनलाइन आवेदन 25 फरवरी तक किया जा सकते है।
पिछले दिनो फार्म भरने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। कुल 6 पदो के लिए यह भर्ती हो रही है। सभी पद अनारक्षित वर्ग के है। भर्ती को लेकर पिछले दिनो छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से निर्देश जारी किए गए। अफसरो का कहना है। कि चिकित्सा शिक्षा (आयुष) विभाग की ओर से रीडर पीडियाट्रिक रीडर सर्जरी रीडर मेडिसिन रीडर पंचकर्म रीडर एना टाँमी और रीडर मिले थे। इसे लेकर आवेदन मंगाए जा रहे है। उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और साक्षात्कार या केवल साक्षात्कार से किया जाएगा यह अभी तय नहीं किया गया है।