दुर्ग जिला में पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । सभी आरोपी अंबिकापुर जिला में रहकर पूरा का पूरा पैनल चला रहा था । आरोपियों में सभी दुर्ग और भिलाई के रहने वाले निवासी हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रहा है। दुर्ग पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें जानकारी मिला था कि दुर्ग और भिलाई के कई लड़के अंबिकापुर में रहकर ऑनलाइन सट्टा चला रहे हैं। पुलिस ने और डिटेल निकाली तो पता चला कि वहां पूरी की पूरी ब्रांच संचालित हो रही है। इसके बाद दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने 1 टीम बनाया और उसे अंबिकापुर रेड डालने के लिए भेजा गया । टीम ने वहां जाकर आरोपियों को मोबाइल लोकेशन निकाला । उसके बाद मे जिस घर में वो लोग रह रहे उसकी घेराबंदी की और सभी लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा ये 21 ब्रांच है, जिसका गुप्त बात को पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने मौके से 7 लैपटॉप, 16 मोबाइल , पासबुक, A T M कई रजिस्टर बरामद किया। इन रजिस्टर में ब्रांच का हर दिन का लेने देने का हिसाब लिखा जाता था। बताया जा रहा है कि यह हिसाब कई करोड़ों में है। पुलिस सभी ट्रांजेक्शन बही खाता जांच कर रहा है।
दुर्ग पुलिस ने अम्बिकापुर से अनिल किराना भंडार के पीछे बीएम शाह अस्पताल के पास सुपेला निवासी हर्षदीप पिता मनजीत सिंह 19 साल बीएम शाह हॉस्पिटल के पास सुपेला निवासी नवीन चौधरी 17 साल , संतरा बाड़ी दुर्ग निवासी फारुख रंगरेज 25 साल , कादंबरी नगर दुर्गा मंदिर के पास दुर्ग निवासी पीयूष खेत्रपाल 27 साल फरीद नगर भिलाई निवासी सद्दाम हुसैन 32 साल , घासीदास नगर जामुल निवासी दीपक कुमार ध्रुव 23 साल ईडब्लूएस 1259 हाऊसिंग बोर्ड जामुल निवासी अनय शर्मा 20 साल , जामुल निवासी रोहित सिंह 23 साल बालाजी नगर खुर्सीपार निवासी गौतम 22 साल शिवा विषय 22 साल और घासीदास नगर जामुल निवासी सुधीर चौधरी साल 23 साल को गिरफ्तार किया है।