पाकिस्तान के पेशावर में आतंकी संगठन दिनाँक ए तातिबान की ओर से हुए धमाके में मृतकों की संख्या मगलवार को बढ़कर 100 के पार पहुंच गई। 221 घायलों को लेडी लेडिंग अस्पताल ले जाया गया जिनमें सें 100 से ज्यादा का इलाज चल रहा है। इस बीच आतंकी हमले को लेकर लोगों का आक्रोश सामने आया। कुछ जगहों पर हमले के खिलाफ प्रदर्शन हुए। टीटीपी के पैर पसारने को लेकर राजधानी इस्लामाबाद में उच्च सदन मे ंतो सांसद भड़क गए। उन्होने हमला रोकने मे नाकाम रहने पर अफसरो के खिलाफ गुस्सा जताया। उन्होंने कहा कि इस मसले पर संसद के दोनों सदनों की बैठक बुलाई जाए।