Fri. Mar 29th, 2024

 

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज नगर परिषद में इंटरसेप्शन एण्ड डाईभर्सन (आई एंड डी) एवं सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण नमामि गंगे कार्यक्रम अंतर्गत लगभग 100 प्रतिशत केन्द्रीय सहायता से होने जा रहा है। बताया गया है कि उपर्युक्त निर्माण में अनुमानित लागत व्यय सेंटेज कुल 52,06,36,381/- रु.(बावन करोड़ छव लाख छत्तीस हजार तीन सौ इक्कासी रुपए मात्र) हैं। उपर्युक्त व्यय राशि पर सहमत केन्द्रांश स्वीकृत राशि 49,39,39,411 /- रूपये (उनचास करोड़ उनचालीस लाख उनचालीस हजार चार सौ ग्यारह रूपये मात्र) तथा इस योजना में राज्य सरकार का सेंटेज की राशि राज्यांश 2,66,96,970/- रूपये (दो करोड़ छियासठ लाख छियानवे हजार नौ सौ सत्तर रुपए मात्र) के व्यय की स्वीकृति प्रदान की गयी है। उपर्युक्त परियोजना के कार्यान्वयन से नदी को निर्मल बनाने की कार्रवाई की जा सकेगी। इस आशय का पत्र बिहार सरकार नगर विकास एवं आवास विभाग के आनंद किशोर) सरकार के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने प्रेषित किया है।

 

 

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply