Sat. Apr 20th, 2024

भिलाई के जामुल वार्ड 3 लक्ष्मीपारा निवासी हेमलता साहू पति स्वं नवल कुमार साहू ने अपने बेटी देवप्रभा साहू की थाने में शिकायत की है। उन्होने अपने नातिन मौलिक साहू उम्र 15 के लगभग को कमरे में बंद कर उसे प्रताडित किए जाने का आरोप लगाया है। साहू से क्रिश्रिचन धर्म अपनाने के बाद देवप्रभा साहू द्वारा अपने नाबालिक बेटे को धर्म परिवर्तन करने व बाइिबिल पढ़ने लगातार दबाव बना रही है। शारीरिक रुप सें टूट चुके नाबालिक की नाजूक हालात को देखते हुए जामुल थाने और बाल कल्यााण समिति में उसकी नानी ने लिखित शिकायत की है। बाल कल्याण समिति और कहिला थाना भिलाई में हेमलता साहू ने आवेदन दिया है।

जिसमें उन्होने उल्लेख किया है। कि उनकी बेटी हेमलता साहू 5 साल पहले क्रिश्रिचन धर्म में अपना चुकी है। हेमलता साहू ने लिखा है कि उनकी बेटी और नातिन उनके पास रहते है। उन्होने बताया कि उनकी बेटी लगातार नाबालिक पर क्रिश्रचन धर्म अपनाने के दबाव बना रही है। माँ ने बच्चो का स्कूल जाना बंद करवा दिया है। उन्होने लिखा है। कि नाबालिक का हालात दिनो दिन खराब होते जा रही है। बच्चे को खाने तक नही दिया जाता है।

जामुल थाने व चाइल्ड लाइन ने की पूछताछ
बाल विकास समिति के पास नाबालिक की नानी द्वारा लिखित शिकायत की गई जिसके बाद समिति के अध्यक्ष डाँ श्रेष्ठा शुक्ला द्वारा तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जामुल थाने मे जानकारी दी इसके आलावा चाइल्ड लाइन मे भी सूचना दी गई डाँ शुक्ला ने बताया कि विगत 14 फरवरी को थाने और चाइल्ड लाइन

Spread the love

Leave a Reply