छत्तीसगढ़ के खिलाडियों ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स चैंपियन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड 2 सिल्वर और 8 ब्राँन्ज मेडल हासिल किया गया है। मध्यप्रदेश में हुए टूना मेच मलखंब खिलाडियों ने प्रदेश के लिए सर्वाधिक 8 मेडल प्राप्त किया। राकेश कुमार ने आँलओर इंडिया उपकरण इवेंट में 8 दशमलव 5 हासिल कर गोल्ड और रोप मलखंभ में सिल्वर मेंडल जीता है। इसी तरह संतोष सानी 8.30 पाॅइंट के साथ नें ब्राॅन्ज मोनू नेताम ने 8.70 अंक जीता इसके अलावा कुश्ती ग्रीका रोमन के 51 कि ग्रा वनज वर्ग में मनु यादव (सी जी) को 2 गोल्ड मेडल दिलाया है।