दुर्ग में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में ई गवर्नेस विषय पर एक दिवस सेमिनार आयोजन किया गया। है। इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रुप में डाँ. शकील हुसैन विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग शासकीय वीवाईटी पीजी स्वशासी काँलेज दुर्ग में मुख्य व्याख्यान दिया। उन्होने कहा कि ई गवर्नेस अच्छाई का भाग है। ई गवर्नेस के चार मुख्य तत्व है।
फंक्सन फंड फक्सनरी और फीड़बैक। उन्होने कहा कि ई गवर्नेस में नागरिक एक ग्राहक है। सरकार अपने नागरिको तक सुविधाएं सुविधाजनक तरीके से पहुंचाती है। डनहोने कहा कि ड़ायरेक्ट कैश स्मार्ट सिटी मोर बिजली एप समाधान एप इत्यादि ई गवर्नेस के ही उदाहरण है। आरंभ में प्रों आलोक भटट डीन अकादमिक ने स्वागत भाषण दिया और सेमिनार के उदेश्य के बारे में बताया। और यह पर सेमिनार विश्वविधालय के कुलाधिपति सुशील चंद्राकर कुलपति ड़ाँ एसके पाठक और कुलसचिव डाँ वीरेंद्र कुमार मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।