Thu. Dec 12th, 2024

आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी नें कहा प्रदेश की राजधानी विशाखापटनम होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी के लिए हुई बैठक में रेड्डी ने कहा वह आने वाले महीना में अपना कार्यालय विशाखापटनम स्थानांतरण करेगे। 2015 में तत्कालीन सीएम एन चंद्रबाबू नायडू की सरकार नें अमरावती को आंध्रकी राजधानी के रुप में विकसित करने के लिए 33.000 एकड

जमीन का अधिग्रहण किया था रेड्डी नें 2019 में सीएम बनने के बाद 3 राजधानी विशाखापटनम कार्यकारी अमरावती विधानसभा और कूरनूल हाई कोर्ट बनाने के घोधणा की हालांकि पिछले साल सरकार को 3 राजधानी का प्रस्ताव खारिज करना पडा। कोर्ट ने तीन राजधानी के कानून को गलत बताते हुए अमरावती को राजधानी के रुप में विकास करने का निर्देश दिया था।

Spread the love

Leave a Reply