शहर की सफाई व्यवस्था और कब्जे को लेकर आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने निरीक्षण किया इस दौरान तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करनें के निर्देश उन्होंने दिए। इसके बाद निगम की टीम ने शहर के प्रमुख चौक चौराहों से 600 सें ज्यादा बैनर पोस्टर जब्त किया।
आयुक्त ने महाराजा चौक सहित विभिन्न क्षेत्रों में चहुचा पोटिया कला चौक दोनो साइड में अतिक्रमण ठेला और गुमटियों के माध्यम सें होटल और पान दुकानो को हटाने के निर्देश देते हुए चौक पर सब्जी एवं फल व्यवसायियों को उपने दुकानों को व्यवस्थित करने तथा आसपास के ठेले में फल बेचने वालो को व्यवस्थित करने के विषय में और दुकानो के बाहर साफ सफाई न हो वहां तुरन्त एक्शन लेने को कहा नगर निगम के टीम ने रेलवे स्टेशन चौक अग्रसेन चौक पोटिया चौक रायपुर नाका ओवरब्रिज के विधुत पोल पर सजे बैनर पोस्टर हटाया।