प्रतियोगिता परीक्षाओं में भर्ती नकल पर अंकुश के लिए उत्तराखंड में देश के सबसे बडे कानून को मंजूरी प्रदान की गई है। उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक पर और नकल के दोषियों को अब अधिकतम आजीवन कारावास की सजा हो सकता है। 10 करोड तक जुर्माना लगा सकता है। ऐसे कृत्यों से अर्जित उनकी संपति भी जब्त किया जायेगा नकल से रोधी कानून हर परीक्षा पर लागू होगा पिछले कुछ समय सें देहरादून में बडी संख्या में बेरोजगारी युवा पेपर लींक और प्रतियोगी परीक्षाओ में नकल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है। उत्तराखंड में हाल के दिनो में वीपीडीओ वन दरोगा जेई तकनीकी और सहायक लेखाकार परीक्षा के पेपर लींक हो चुका है। इससे राज्य के लगभग पांच लाख अभ्यर्थी प्रभावित हुए।