छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविधालय के इंटर काँलेज जोन क्रम 1 खेल प्रतियोगिता के बास्केटबाँल में रुंगटा काँलेज प्रथम रहा। महिला वर्ग के पहला मैच में एसएसटीसी ने आरएसआर आर 2 को 24-4 के अतंर सें हराया। वही बीआईटी दुर्ग नें मिनीमाता पाँलीटेक्निक काँलेज राजनांदगाव को 18-0 से मात दी बालिका वर्ग का फाइनल मैच एसएसटीसी और बीआईटी के बीच खेला जाएगा। बास्केटबाँल के बालक वर्ग में आरसीईटी आर 1 नें क्रिश्चियन काँलेज को 31-2 से हराया। रुंगटा फाँमेसी ने आरएसआर को 28-3 सें हराया। बालक वर्ग के सेमीफाइनल दुर्ग को 51-37 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।
इन मैचों में रेफरी की जिम्मेदारी राष्ट्रीय खिलाडी विशाल बडगूजर और करन पाँल ने निभाई। स्पोट्र्स को आँर्डिनेटर रहे कुंडल राव डाँ अमित श्रीवास्तव लखविंदर कौर और डीन डाँ एस भारती। अटंर काँलेज इवेंट्स के तहत 11प्रतियोगिताएं होगी। बीआईटी को इसका समन्वयक बनाया गया है। गुरुवार को टेबल टेनिस प्रतियोगिता बीआईटी में हुई। बालक और बालिका वर्ग के खिलाडी अपने खेल का जौहर दिखाए। रुंगटा खेल मैदान में होगा । सीएसवीटीयू इंटर जोन 1 खेल प्रतियोगिताएं 12 नवंबर तक चलेगा।