प्रथम नामांकन जांच में कक्षा अरुण से अष्टम तक नामांकन के लिए 116 भैया बहन शामिल
बेतिया: गोदावरी देवी रामचंद्र प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर पुरानी बाजार में प्रथम नामांकन जांच परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रथम नामांकन जांच में कक्षा अरुण से अष्टम तक नामांकन के लिए 116 भैया बहन शामिल हुए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य वाणी कांत झा ने विद्यालय संबंधी विधि व्यवस्था पर अभिभावकों को जानकारी दी गई। विद्यालय की संपूर्ण व्यवस्था पर दीपक मणि तिवारी अधिवक्ता ने प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अभय तिवारी ने संपूर्ण विद्या भारती के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यालय प्रमुख रवींद्र दुबे ने अभिभावकों को विद्यालय की विधि व्यवस्था एवं आरएसएस की जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य प्रभेष तिवारी, नितेश कुमार वर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, परीक्षा प्रमुख कलाधर पाठक, प्रभात मिश्र, श्याम बिहारी सिंह, सुरेश यादव, मलय निरभ, प्रेमचंद्र मिश्र, मेघना खर्दवाल, स्मिता कुमारी, सोनी पाठक, अप्पी कुमारी, नीता मेहता एवं सभी आचार्य की सहभागिता रही।
Post Views: 186