बागबहारा थाना ग्राम काडरो में एक युवक ने शराब के लिए पैसे नही मिलने की वजह सें अपने पिता को मार कर हत्या कर दिया मृतक के भतीजे की रिपोर्ट पर पुलिस नें बेटे कों गिरफ्तार कर लिया है। काड़रो के निवासी सुखीलाल केरकेटा कुछ दिन पूर्व साइकिल सें गिर जाने की वजह सें चोटलग गया था चोटलगने की वजह सें वह काम नही कर रहा था सुखीलाल का बेटा रामजीवन केरकेटा लगभग उसका आयु 25 साल का शराबी था इसलिए सुखीलाल अपने भतीजे कपिल केरकेटा के साथ रहता था कपिल ही अपनें बडे पापा जी का सुखीलाल की सेवा करता था और उसकी चोट लगा और इलाज भी कर रहा था।
सुखीलाल नें अपने इलाज के लिए कुछ पैसा जमा कर रहे थें रविवार के शाम को सुखीलाल का बेटा रामजीवन केरकेटा अपने पापा के पास गया और शराब के लिए पैसा मांगनें लगा जब सुखीलाल नें पैसे देने के लिए मना किया तो रामजीवन नें अपने बीमार पापा को हाथ सें व पैरो लात मारा और उसको मार डाला जब रामजीवन घर सें निकल रहा था तभी कपिल उस मौके पर पहुच गया आरोपी नें खुद ही बताया।