Fri. Sep 20th, 2024

बागबहारा थाना ग्राम काडरो में एक युवक ने शराब के लिए पैसे नही मिलने की वजह सें अपने पिता को मार कर हत्या कर दिया मृतक के भतीजे की रिपोर्ट पर पुलिस नें बेटे कों गिरफ्तार कर लिया है। काड़रो के निवासी सुखीलाल केरकेटा कुछ दिन पूर्व साइकिल सें गिर जाने की वजह सें चोटलग गया था चोटलगने की वजह सें वह काम नही कर रहा था सुखीलाल का बेटा रामजीवन केरकेटा लगभग उसका आयु 25 साल का शराबी था इसलिए सुखीलाल अपने भतीजे कपिल केरकेटा के साथ रहता था कपिल ही अपनें बडे पापा जी का सुखीलाल की सेवा करता था और उसकी चोट लगा और इलाज भी कर रहा था।

सुखीलाल नें अपने इलाज के लिए कुछ पैसा जमा कर रहे थें रविवार के शाम को सुखीलाल का बेटा रामजीवन केरकेटा अपने पापा के पास गया और शराब के लिए पैसा मांगनें लगा जब सुखीलाल नें पैसे देने के लिए मना किया तो रामजीवन नें अपने बीमार पापा को हाथ सें व पैरो लात मारा और उसको मार डाला जब रामजीवन घर सें निकल रहा था तभी कपिल उस मौके पर पहुच गया आरोपी नें खुद ही बताया।

Spread the love

Leave a Reply