Thu. Dec 12th, 2024

गंधीनगर सत्र न्यायालय नें दुष्कर्म के एक और मामले मे आसाराम को दोषी ठहराया है। जबकि उसकी पत्नी लक्ष्मीबेन और बेटी भारती सहित छह अन्य आरोपियो को निर्दोष करार देते हुए बरी कर दिया सजा का ऐलान मंगलवार को हो सकता है।

सूरत की जुड़वा बहनों नें 2013 में आसाराम और इसके बेटे नारायण पर केस दर्ज कराया था। सरकारी वकील आरसी कोडेकर नें कहा दुष्कर्म केस में अधिक से अधिकतम सजा दिलवाने अपील करेेगें। आरोप है। आशाराम और बेटे नें 1997 सें 2006 की बीच अहमदाबाद के मोेटेरा स्थित आश्रम सहित अन्य स्थलो पर दोनो पीड़िता का शोषण किया। बडी बहन नें आसाराम और छोटी नें नारायण पर दुष्कर्म सहित अन्य आरोप लगाए थे।

Spread the love

Leave a Reply