Fri. Sep 20th, 2024

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज अनुमंडल के गौनाहा व नरकटियागंज प्रखण्ड क्षेत्र में हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने जन कल्याण योजना (सीएसआर) अंतर्गत आर ओ सिस्टम उपलब्ध कराने जा रहा है। सीएसआर योजना अंतर्गत हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा सामाजिक क्षेत्र के कार्यों के लिए सांसद सुनील कुमार ने नरकटियागंज और गौनाहा प्रखण्ड को चुना है। इसके अंतर्गत अनुमंडलीय अस्पताल, मतिसरा कुंवर बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नरकटियागंज, लालजी प्रसाद उच्च विद्यालय मथुरा और रघुवीर प्रोजेक्ट कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जमुनिया, रेफरल अस्पताल गौनाहा में शुद्ध पेयजल के लिए आर ओ संयंत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। उपर्युक्त जानकारी वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील कुमार के सांसद प्रेस प्रतिनिधि केदार प्रसाद ने मीडिया को दी। श्री प्रसाद ने बताया कि सांसद सुनील कुमार का कार्यक्षेत्र बड़ा है। उन्होंने इस वर्ष गौनाहा और नरकटियागंज के उपर्युक्त स्थलों व संस्थानों की सूची हिंदुस्तान पेट्रोलियम को सौंप दिया। सांसद के जन कल्याणकारी कदम के लिए नरकटियागंज और गौनाहा के प्रबुद्धजनों, महागठबंधन व जदयू के कार्यकर्ताओं ने प्रशंसा करते हुए सुनील कुमार को साधुवाद दिया।

 

 

 

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply