आर्य नगर कोहका एमजे स्कूल के बचो वार्षिकोत्सव अमृत मंथन का आयोजन किया गया है । लगभग 3 00 अभिभाव और बच्चों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया है । मुख्य अतिथि विजय साहु चेयरमैन क्रेडा ने कार्यक्रम की शुरुआत किया । छात्राओं ने गणेश का वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद जुबी बम बम भोले जंगल डांस आदि कार्यक्रम हुए। मुख्य आकर्षण छत्तीसगढ़ी डांस रहा, जिसकी शुरुआत होते ही लोग राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के सम्मान में खड़े हो गए।
कक्षा पाचवी , छटवी के बच्चों ने नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मुख्य अतिथि विजय साहू ने वर्षभर की प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को मेडल और सर्टिफिकेट दिया। मां जगदंबा एजुकेशनल सोसायटी की भूमिका गुप्ता, डायरेक्टर डाॅ. श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य एच लक्ष्मी आरके शर्मा, पामेला बोस, संदीप्ति झा, दिलेश्वरी जंघेल उपस्थित रहे।