गुजरात दंगो कों लेकर बीबीसी की विवादित डाक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध के सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दों याचिकाए दायर की गई है। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ नें इन मुदे पर 6 फरवरी को सुनवाई करनें को कहा है। याचिकाकर्ताओ ने जल्दी सुनवाई का आग्रह किया था डाक्यमेंट्री फ्ल्मि इंडियाः द मोदी क्वेश्चन के प्रसारण पर रोक के केंद्र सरकार के निर्णय को चुनौती देते हुए वकील एमएल शर्मा नें सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।