उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर में 3 अप्रेल यानी 9 महीने पहले हमला करने के मामले में दोषी पूर्व आईआईटी छात्र अहमद मुर्तजा अब्बासी को मौत की सजा सुनाई गई है। अब्बासी को विशेष कोर्ट नें यूएपीए देशद्रोह सुरक्षाकर्मियों
पर हमले सहित कई अपराधो में सजा सुनाई। हमले में दों कोस्टेबल घायल हुए थे। कोर्ट नें 28 जनवरी को अब्बासी को दोषी करार दिया था एडीजी लाँ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया लगातार 60 दिन सुनवाई के बाद सजा का ऐलान हुआ है।