बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत साठी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत बुधवार को हो गई। उपर्युक्त दुर्घटना में मृत एक युवक शिकारपुर थाना क्षेत्र के पांडेय टोला निवासी चंद्र शेखर पांडेय के पुत्र रविकांत परासर, जबकि एक अन्य रामनगर थाना क्षेत्र के नरैनापुर नया बस्ती के इस्लाम मीर के पुर जुनैद मीर बताया गया है। दुर्घटना का कारण तेज़ रफ़्तार बताया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि रविकांत परासर बेतिया से नरकटियागंज और जुनैद मीर रामनगर से बेतिया वाया नरकटियागंज जाने के क्रम में सीधी टक्कर के शिकार बन गए।
साठी थाना पुलिस ने मृतकों के शव के पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। बताया जाता है कि कुछ घायलों को चिकित्सार्थ बेतिया भेजा गया है।