पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत एकमात्र रेलवे जंक्शन नरकटियागंज में सोमवार को अंत्योदय एक्सप्रेस में एक महिला ने कन्या शिशु को जन्म दिया। खबर है कि सोमवार को ट्रेन नंबर 225552 में एक महिला के कन्या शिशु के जन्म की सूचना जीआरपी नरकटियागंज को मिली।
जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने अविलंब चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराया। पूरी सुरक्षा और चिकित्सा सेवा उपरांत स्वस्थ शिशु और शिशुवती को स्टेशन से रवाना कराया।