Sat. Jul 27th, 2024

प्रखंड में दो-दो प्रभारी और ‘होली मिलन समारोह का आयोजन 

बेतिया: जन सुराज अभियान अंतर्गत 16 जनवरी 2023 को पश्चिम चम्पारण के बेतिया स्थित जिला कार्यालय में कार्यवाहक समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जन सुराज के संगठन विस्तार व आगामी भूमिका पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि जन सुराज पदयात्रा के पूर्वी चम्पारण जिला अधिवेशन मोतिहारी में पश्चिम चम्पारण के कार्यवाहक समिति के सभी चयनित सदस्य मंचासीन रहे। जन सुराज अभियान से निरंतर सभी वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं। जन सुराज अभियान की पहली कार्यवाहक समिति की बैठक बद्री पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसका संचालन तुलसी चौधरी ने किया। जन सुराज से जुड़े सेवानिवृत आईपीएस आर. के. मिश्रा पर्यवेक्षक के रुप में पर कार्यक्रम में उपस्थित रहें। जिला कार्यवाहक कार्यसमिति में सदस्यों की संख्या 75 से बढ़ाकर 111 करने का निर्णय लिया गया। दूसरा निर्णय में सभी प्रखंडों के लिए दो-दो प्रभारी चुने जाएंगे। वे प्रखण्ड समिति का गठन करवाएंगे।तीसरा निर्णय अंतर्गत दो महीने की कार्य योजना बनी, जिसमें  जन सुराज होली मिलन समारोह का आयोजन 25 फरवरी से 5 मार्च तक पश्चिम चम्पारण के सभी 18 प्रखंडो में किया जाएगा। उपर्युक्त बैठक में महेंद्र भारती निषाद, शैलेंद्र गड़वाल, कृष्णा बिंद, गीता ठाकुर, सैफुद्दीन ऊर्फ टेनी, अफाक अहमद, गोरख चौहान, सलाउद्दीन, काशी चौधरी, काशी बैठा, अजय कुमार द्विवेदी, गुलरेज अख़्तर, ग्यासुद्दीन, राजेश्वर राम, बुधई राम व अन्य शामिल हुए।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply