रिटायर्ड जज, मजिस्ट्रेट, लॉ कॉलेज के प्रोफेसर एवं आईएएस रैंक के पदाधिकारी से पंच सरपंचों का प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करें: किरण देव यादव
खगड़िया: बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ अलौली का बैठक ग्राम कचहरी अलौली के न्याय सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलौली आगमन पर स्वागत करने, मांग पत्र सौंपने के मद्देनजर हुई।
बैठक में पर्यवेक्षक के तौर पर सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्रवण कुमार ने किया।
बैठक में सरपंच दिलीप कुमार शंकर राम सुनील यादव प्रमोद यादव शशिकांत पासवान पशुपति पटेल अमोद कुमार , रंजीत , विजय कुमार अशर्फी कुमार, आदि ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि पंचायती राज विभाग के निदेशक रंजीत कुमार द्वारा आदेश निर्गत कर पंच सरपंचों को प्रशिक्षण देने के लिए न्याय मित्र को प्रतिनियुक्त किया गया है जो असंवैधानिक, अपमानजनक एवं अव्यवहारिक है। श्री यादव ने उक्त सरकारी विभागीय आदेश को तुगलकी फरमान एवं पंच सरपंचों को अपमानित करने वाली आदेश करार दिया। श्री यादव ने कहा कि न्याय मित्र, पंच सरपंचों का अधीनस्थ कर्मी है, उन्हें ग्राम कचहरी के गाइडलाइन एवं सही तौर पर धारा की जानकारी तक नहीं है। पंच सरपंचों के लिखित आदेश हस्ताक्षर से न्याय मित्र का वेतन भुगतान होता है। भला मजिस्ट्रेट रूपी गणमान्य सरपंच का प्रशिक्षक न्याय मित्र कैसे हो सकता है ? उक्त आदेश दुर्भाग्यपूर्ण है जिसका पुरजोर विरोध एवं बहिष्कार करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। श्री यादव ने कहा कि रिटायर जज, मजिस्ट्रेट, चाणक्य लॉ कॉलेज के प्रोफेसर एवं आईएएस रैंक के पदाधिकारी द्वारा पंच सरपंचों का प्रशिक्षण जल्द कराई जाए। श्री यादव ने कहा कि 18 जनवरी को होने वाली जिला स्तरीय बैठक सह सम्मान पत्र वितरण समारोह अब 23 जनवरी 2023 को मधुरानी विवाह भवन खगड़िया में होगी।