आँनलाइन ठगी करने वाले जालसाजो ने माना में आर्मी कैंप बताकर वह जवानो को योग सिखाने का झासा देकर एक शिक्षिका सें एक लाख की आँनलाइन ठगी कर ली है। दोनो ने ठगो आर्मी अफसर बनकर शिक्षिका को फोन किया। उनसे दो माह तक कैंप के जवानो को योग सिखाने की बात कि शिक्षिका इसके लिए सहमत हो गई एक ठग ने फीस के फसें एड़वांस देने के बहाने शिक्षिका से ई वाँलेट का नंबर लिया उसके बाद बहाना करते हुए कहा कि पैसा ट्रांसफर नही हो रहा है। उनके खाते में एक रुपए जमा कर दे शिक्षिका ने वाँलेट सें एक रुपए जमा कर दिया।

ऐसा करने के थोडी देर बाद ही चार रुपए किश्तों में उनके खाते सें 1 लाख निकाल लिए गए। जब फोन पर ट्रांजेक्शन का मैसेज आया तब शिक्षिका को ठगी का पता चला। पुलिस ने जाँच के बाद ठगी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अफसरों ने बताया कि उदया सोसायटी निवासी कविता माहेश्वरी योग शिक्षिका है। और कुछ देर बाद ठग का फोन आया कि पैसा ट्रांसफर नही हो रहा है।