प्लेन की मिड़िल सीटों पर बैठना अधिकांश यात्रियों के लिए किसी प्रताड़ना सें कम नही होता। हालांकि वर्जिन आस्ट्रेलिया एयरलाइंस ने यात्रियों की इस पीड़ा को कम करने और मिड़िल सीट का महत्व बढ़ाने के लिए अनूठी पहल शुरु की है। वर्जिन आस्ट्रेलिया के एक सर्वे में 7500 में सें 0.6 प्रतिशत लोगो ने मिड़िल सीट के पक्ष में वोट किया था एयरलाइंस ने अब मिड़िल सीट पर बैठने वालो को एक लाँटरी के जरिए लगभग दो करोड़ रुपय के इनाम जीतने का आँफर किया है। जो लोग मिड़िल सीट बुक करेंगे उन्हें यह इनाम जीतने का मौका मिलेगा।