नया साल आने से पहले हम पीछे मुड़कर देखते हैं, कुछ छूट गया हो या कुछ करने से रह गया हो तो उसे अगले साल में पूरा करने की ठान लेते हैं. जिन्दगी के इसी सफर में कई लोग हमारे साथ आते हैं तो कई पीछे छूट जाते हैं, ऐसे में अपने करीबियों को नए साल के आगमान पर शुभकामनाएं जरूर भेजें और आने वालों सालों में भी साथ निभाने का वादा करें

H हमेशा
A अपने
P प्यारे
P प्यारे
Y यारो को याद रखना
N नही तो जिन्दगी में
E इतना बुरा
W वकत आएगा की
Y व्यारो के बिना
E ईक दिन
A अकेले
R रोते रहोगें
रोशन साहू के तरफ से हैप्पी न्यू ईयर