बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के लौरिया नगर पंचायत के नवनिर्वाचित सभापति पति संजय कुमार और उनके समर्थकों के विरुद्ध सावित्री इलेक्ट्रॉनिक के मालिक अमित कुमार ने एफआईआर दर्ज कराया। जिसमें कहा गया है कि सभापति के पति ने विजय जुलूस में एनएच 727 मार्ग में स्थित दूकान पर के समक्ष पटाखा फोड़कर चिढ़ाया व डराया गया। उनके दुकान में लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान है। सूचना मिली तो सभापति पति से मिला, वहां उनके समर्थकों ने उनसे गाली गलौज कर मारा पीटा। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उन लोगो की दुकान को जलाने और लूटपाट करने की नियत रही।