Mon. Dec 2nd, 2024

मजदूर पुत्र ने बिहार का मान बढ़ाया, संसाधन व सुविधा मिला तो राष्ट्र का गौरव बढ़ाएगा गौतम

 बेतिया : राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत गौनाहा प्रखण्ड के मजदूर शंभू फौदार व उर्मिला देवी (मूक) के कनिष्ठ पुत्र गौतम कुमार ने 49 किलोग्राम संवर्ग में 177 किलोग्राम भार उठाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के नागरकोईल शहर तमिलनाडु में राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 29 दिसंबर 2022 से 07 जनवरी 2023 तक आयोजित है। उपर्युक्त राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में गौनाहा प्रखण्ड के ऐतिहासिक भितिहरवा पंचायत स्थित सेमरा श्रीरामपुर के गौतम कुमार ने 177 किलोग्राम वजन उठाकर कास्य पदक प्राप्त कर बिहार को गौरवान्वित किया है। श्रीरामपुर निवासी पूर्व सरपंच दिनेश यादव ने अवधेश कुमार शर्मा को बताया कि 49 किलोग्राम संवर्ग में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाला एकमात्र प्रतिभागी रहा। चैंपियनशिप के पहले दिन ही 29 दिसम्बर 2022 को गौतम ने 177 किलोग्राम का भार उठाकर गुदड़ी के लाल ने ऐतिहासिक भितिहरवा की मिट्टी को गौरवान्वित किया है। चैम्पियनशिप के प्रथम दिन पहले दिन सुविधाविहीन मजदूर पुत्र गौतम कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक विजेता बना। इस प्रतियोगिता में तमिलनाडु के सुविधा संपन्न खिलाड़ियों में धनुष एल. ने 191 किलोग्राम भार उठाकर प्रथम स्थान स्वर्ण पदक और किशोर वी. ने 188 किलोग्राम भार उठाकर द्वितीय स्थान रजत पदक प्राप्त किया। उसकी इस सफलता से क्षेत्र और सम्पूर्ण बिहार प्रसन्न है। बताया गया है कि गौतम की मां उर्मिला देवी मूक है, पिता शंभू फौदार और उनके दो पुत्र मजदूर हैं।

गौतम कुमार की प्रारंभिक शिक्षा बुनियादी विद्यालय भितिहरवा से हुई। उसके परिजन बताते हैं कि एकलव्य कोचिंग में पढ़ने के दौरान उसकी मेधा कबड्डी में पहचानी गई। वहां से कोचिंग वालों ने उसे पढ़ने के लिए किसी एनजीओ के माध्यम से सीतामढ़ी भेज दिया, जहां उसने विगत वर्ष मैट्रिक उत्तीर्ण किया। कबड्डी से उसका रुझान वेट लिफ्टिंग की ओर हुआ। जिसमें गौतम कुमार ने अपनी प्रतिभा से बिहार का गौरव बढ़ाया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चम्पारण के इस गुदड़ी के लाल को किसी प्रकार की कोई सरकारी सुविधा तक उपलब्ध नहीं है। सुविधा विहीन गौतम को सहायता की दरकार है, जिससे वह वेट लिफ्टिंग के क्षेत्र में भारत को विश्वस्तर पर अलग पहचान दिला सके। बिहार सरकार युवा एवं कला संस्कृति विभाग गौतम कुमार को एक उत्कृष्ट प्रशिक्षक की व्यवस्था सुनिश्चित करे। जिससे क्षेत्रीय प्रतिभाएं उभर कर राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति बढ़ाएं।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply