गरिमादेवी सिकारिया को लोगों ने पलकों पर बिठाया, सौंपा गरिमा को गुरुत्तर जिम्मेदारी
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया नगर निगम का चुनाव परिणाम घोषित हो गया है। गरिमा देवी सिकारया मेयर निर्वाचित घोषित हो गई है। अलबत्ता उपर्युक्त चुनाव परिणाम से मुख्यालय के दो राजनेताओं को सबक भी मिला है, भले दोनो राजनीतिज्ञ माने या न माने, दो चार लोगों के इर्द गिर्द अथवा इक्के-दुक्के पत्रकारों के भरोसे चुनावी नौका पार नहीं होगी, जबतक अधिकांश के हाथो सशक्त पतवार नहीं होगी। बेतिया नगर निगम के मेयर पद के चुनाव में कुल मतदान का लगभग 75 प्रतिशत मत पाकर बेतिया की मेयर गरिमा देवी सिकारिया निर्वाचित हुई हैं। उन्होंने रजिया बेगम को 10490 के मुकाबले 73,748 वोट से पराजित किया। इस चुनाव में पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी की बहु (भतीजा राहुल कुमार की पत्नी) सुरभि घई को लगभग एकतरफा मुकाबले में पराजित किया है, जबकि चुनाव खर्च में रुपए खर्च हुए। कॉरपोरेट मीडिया घराना में दो दिन फूल फ्रंट पेज का विज्ञापन छपा लेकिन उसका कोई लाभ परिणाम में नजर नहीं आया। उनसे अधिक रजिया बेगम को 10490 मत प्राप्त हुए। गरिमा देवी सिकारिया ने बेतिया नगर परिषद की सभापति के तोर पर साढ़े तीन वर्ष उत्कृष्ट कार्य किया। सामान्यतया उनके कार्य में विद्वेष नहीं दिखा, सभी प्रत्याशियों में सर्वाधिक शिक्षित, सम्पन्न रहीं गरिमादेवी सिकारिया को उत्कृष्ट कार्य के लिए लोकप्रियता की ऊंचाई पर पहुंची।