बेतिया: राजस्व पदाधिकारी शशि रंजन को नरकटियागंज अंचल कार्यालय में सीओ राहुल कुमार ने लौरिया सीओ का पदभार सौंपा। राजस्व पदाधिकारी शशि रंजन ने सीओ बनने के बाद बताया कि अंचल से संबंधित सभी कार्यों ससमय निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सभी कार्यों का ससमय निष्पादन सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। सरकारी भूमि का सर्वेक्षण एवं आपदा में आपदा पीड़ित को अनुशंसित राशि पीड़ित को दिलाने का प्रयास रहेगा। भूमिहीन एवं वासविहीन परिवारों को वास योग्य भूमि उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। रहेगी। इस दौरान पर सभी अंचल कर्मचारी एवं अंचल कर्मी उपस्थित रहे।