शराब कारोबारियों के विरुद्ध नियमित सघन जांच एवं छापामारी अभियान संचालित करें : उपेंद्रनाथ वर्मा
होमियोपैथी मेडिसिन पर विशेष निगरानी रखते, शराब बंदी पर पैनी नजर रखें
बेतिया। नव वर्ष पर मद्य निषेध को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर प्रभारी जिला पदाधिकारी अनील कुमार ने कहा कि शराब की बिक्री करने वाले, पीने वाले, भंडारण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमित रूप से सघन छापामारी अभियान संचालित करें। संबंधित व्यक्तियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए उनके विरूद्ध विधिसम्मत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि नववर्ष के अवसर पर सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहना है, शराब का कारोबार करने वालों पर पैनी नजर रखनी है। किसी भी स्थिति में शराब की बिक्री करने वाले, पीने वाले, भंडारण करने वाले को नहीं बख्शें। उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें।
प्रभारी डीएम ने कहा कि नव वर्ष के अवसर पर विभिन्न पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों पर भीड़भाड़ की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे स्थलों पर भी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट रहना है।
पुलिस अधीक्षक, बेतिया, उपेन्द्रनाथ वर्मा ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि मिशन मोड में शत-प्रतिशत शराब विनिष्टीकरण कराना सुनिश्चित करें। नववर्ष के अवसर पर सभी पुलिस पदाधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करना है।
उन्होंने कहा कि मद्य निषेध को लेकर सोमवार से ही विशेष अभियान चलाना सुनिश्चित करें। सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलायें। दियारा एवं बॉर्डर क्षेत्रों में विशेष सजगता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष 24×7 जांच अभियान चलाना सुनिश्चित करें। रात्रि में विशेष रूप से जांच अभियान चलाना सुनश्चित किया जाय। क्षेत्रान्तर्गत गश्ती के दौरान ब्रेथ एनालाईजर अनिवार्य रूप से रखें तथा शराब पीने वाले व्यक्तियों की जांच करें तथा आवश्यक कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि होमियोपैथी मेडिसिन पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है। बिना आवश्यक कागजात के होमियोपैथी मेडिसिन के ट्रांसर्पोटेशन पर जब्त करने की कार्रवाई करें।
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अनिल राय सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा सभी एसडीएम, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, एसएचओ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े रहे।