Mon. May 29th, 2023

उडान महिला कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड में 10 बोर्ड आँफ डायरेक्टर्स हैं। इस कंपनी में 30 सें ज्यादा महिला स्व सहायता समूह जुडे हुए है। जो इसमें प्रोडक्ट बनाने से लेकर उसकी पैकेजिंग एंव मार्केटिंग का कार्य भी कर रहे है। आज उड़ान महिला कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड में 30 से ज्यादा प्रोडक्ट तैयार होता है। जिसमे आचार चटनिया मिल्क सेक मसाले नारियल तेल के बनाए हुए उत्पाद के साथ ही गोबर सें निर्मित अगरबत्ती धूपबती भी शामिल है। और पत्तल भी बनाया जाता है।

यह सब एक ही वर्कशेड में बनाए जा रहे है। यहां पर काम कर रही महिलाओ को हर महीने 6500 रुपय तक मासिक वेतन उनके कार्य के समय के अनुसार प्राप्त होता है। यह वही महिलाएँ है। जो पहले प्रतिदिन मजदूरी करती थी रोजी कमाती थी और अब निंरतर हर महीने वेतन प्राप्त करती है।

Spread the love

Leave a Reply