राजेश श्रीवास्तव की मौत की खबर आई, सनसनी
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज नगर परिषद के सभापति पद के प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ राजेश श्रीवास्तव पर कातिलाना हमला की खबर हैं। सूत्र बताते हैं कि राजेश श्रीवास्तव के पेट में 4 गोली और दो सहयोगी को पैर में गोली लगी है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार उपरांत जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है। चुनाव का परिणाम भविष्य के गर्त में है अलबत्ता परिणाम प्रभावित करने की क्षमता रखने वाले राजेश पर हमला करने के कारणों का पता फिलहाल नहीं चला है। बताया जा रहा है कि राजेश श्रीवास्तव प्रॉपर्टी व्यवसाय से जुड़े रहे हैं। जिसमें उनके प्रतिद्वंद्वी और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी की कमी नहीं होगी।
